महिला के साथ बदसलूकी,पुलिस से नही मिली सहायता पीड़िता पहुंची एसपी आफिस
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा तहसील में मानवता को लजा देनी वाली और संविधान को शर्मसार करने वाली शर्मनाक घटना घटी है। बताया जा रहा है कि जातिगत विषय को लेकर किसी उच्च वर्ण के दबंग व्यक्ति के द्वारा एक अनुसूचित जन जाति कि महिला से जातिगत गाली गलौज के साथ मारपीट की गई है। वही घटना की लिखित शिकायत तीन दिन पूर्व किए जाने के बाद भी जब पीड़िता को न्याय मिलता ना दिखा तब फिर पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ अपनी गुहार लगाने आई है।
पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन राज उपाध्याय नाम के व्यक्ति और उसके परिवार के लोगों ने पीड़िता के साथ बिना किसी कारण जातिगत गाली गलौज कर अमानवीय तरीके से मारपीट की। साथ ही उसे निवस्त्र करने का प्रयास किया। किसी तरह पीड़िता घटना स्थल से निकल पाई। जिसके बाद इस घटना की लिखित शिकायत घरघोड़ा थाने में देते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। परंतु पीड़िता के बताए अनुसार घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी घरघोडा पुलिस से सहायता नही मिली,तब उसे मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक के पास आना पड़ा। पीड़िता ने यहां भी अपना आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। उसे अपेक्षा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय की पहल से उसे अवश्य न्याय मिलेगा।
(जन जातीय महिला को क्यों उपेक्षित कर रहे घरघोड़ा थाना प्रभारी!?)
वर्जन..
सुनीता सिदार (पीड़िता) बदला हुआ नाम