भाई-बहन को तेज स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर , भाई की मौके पर ही मौत बहन की हालत गंभीर
खरसिया थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहाँ सवार भाई – बहन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत हो गई, जब कि बहन की हालत गंभीर है। इसके बाद ड्राइवर थाने के पास ही गाड़ी पार्किंग कर भाग निकला। मृतक निखिल कि उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालको निवासी मयंक दास (14) और उसकी बहन मेधावी दास (11) अपने रिश्ते के भाई के घर बांगो कॉलोनी ठुसेकेला आए थे। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दोनों अपने भाई निखिल दास महंत (21) के साथ बाइक पर सवार होकर खरसिया की ओर जा रहे थे।इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही स्कॉर्पियो के साथ आमने- सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में निखिल दास की मौके पर मौत हो गई। बहन मेधावी घायल हो गई, जबकि मयंक को मामूली चोटें आई हैं। खरसिया एसआई अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि बाइक निखिल ही चला रहा था।घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने खरसिया थाने पहुंचकर गाड़ी खड़ी दी और भाग गया। गाड़ी के नंबर और पूछताछ से पता चला है कि, ड्राइवर का नाम विवेक पटेल है जिसकी उम्र 27 साल है। पुलिस शव का पंचनामा कर घायलों को रायगढ़ अस्पताल ले गई। जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है।