Latest News
ब्रेकिंग न्यूज़-पशु तस्करी के लिए कुख्यात ग्राम साइड टांगरटोली में पुलिस की दबिश
जशपुर / जशपुर पुलिस के द्वारा ग्राम साइड टांगरटोली जो कि पशु तस्करी के लिए कुख्यात है,सुबह सवेरे छापेमारी की कार्रवाई (ऑपरेशन शंखनाथ) के नाम से किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सोनी के साथ लगभग 125 की संख्या में पुलिस बल बलवा तेल सामग्री के साथ गांव में पहुंच कर रेड की कार्रवाई की गई, जिसमे लगभग 37 गौ वंश 14 गाड़ी और 7 आरोपी हिरासत में लिए गए है, पुलिस कि आगे कि कार्यवाही जारी है..