पत्रकार संकल्प महासभा” की तैयारी को लेकर पत्रकार महासंघ छ.ग. की हुई अहम् बैठक।
रायगढ़।
तलवार की तुलना में कलम की धार को सबसे तेज और प्रभावी माना जाता है इसी लिए कलम के चलाने वालों को लोग बुद्धिजीवियों की श्रेणी में मानते हैं और इन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहते हैं लेकिन वर्तमान समय में उपरोक्त बातों का महत्व सिर्फ कागज के पन्नों और लच्छेदार भाषणों तक ही शोभायमान है। वास्तव में देखा जाय तो पत्रकारों को जो सम्मान और हक मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है। आये दिन पत्रकारों के साथ झूमा-झपटी, गाली-गलौच, मारपीट और झूठे मुकदमों में फँसाया जा रहा है जिससे पत्रकारों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। कलमवीरों के साथ बढ़ रहे जुल्म और अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्याप्त है यही कारण है कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर छत्तीसगढ़ के लगभग सभी पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्षो ने रायपुर में बैठक की और अब आगामी 02 अक्टूबर को सारे पत्रकार संगठन एकजुट होकर राजधानी रायपुर में पत्रकार संकल्प महासभा की रैली में हुंकार भरने जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज पत्रकार महासंघ छग की जिला इकाई रायगढ़ द्वारा पंचम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक अहम् बैठक आहूत की गयी। पहुना रेस्टोरेंट में आयोजित इस बैठक में पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं तथा मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा राजधानी में होने जा रहे पत्रकार संकल्प महासभा में जिले के सभी पत्रकार संगठनों को आमंत्रित कर रैली को सफल बनाने की रणनीति पर रायशुमारी की गयी और जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने पर जोर दिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला संरक्षक मनीष सिंह, जिलाध्यक्ष पंचम सिंह ठाकुर, जिला विधिक सलाहकार संजय कुमार दास सहित सुनील नामदेव, प्रशांत कुमार गुप्ता, सुशील सिंह व रितिक उपस्थित रहे।