दो सगी बहनों समेत 3 की तालाब में डूबने से मौत, धनतेरस के दिन दो परिवारों में पसरा मातम
अमरदीप चौहान/अमरखबर:धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दुखद घटना में दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी लड़कियां कपड़े धोने के लिए तालाब गई थीं। इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वह डूबने लगी।
फिर उसे बचाने के लिए उसकी दो सहेलियां भी पानी में कूद गईं, लेकिन अचानक तीनों गहरे पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
बेलरगांव तहसील की घटना
यह घटना बेलरगांव तहसील की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यामिनी यादव (18 वर्ष), उसकी बहन काजल यादव (14 वर्ष) और सेविका कोर्राम (14 वर्ष) गांव छिपली के तालाब में कपड़े धोने गई थीं। इसी बीच, एक लड़की का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी।
उसे डूबता देखकर उसकी दो सहेलियों ने भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूदने का फैसला लिया। लेकिन इसके चलते तीनों लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने शवों को पानी से बाहर निकाला
जब ग्रामीणों और परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे सभी तालाब की ओर दौड़ पड़े। वहां लोगों ने पानी में डूबीं तीनों लड़कियों को जल्दी से बाहर निकाला। लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी।
इस घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कार्यवाही कर रही है।