देख कर करें मदिरापान, वरना जा सकती है जान! आबकारी विभाग है अंजान!!
रायगढ़: जिले के पुसौर में देशी शराब की बोतल में केचुआ मिलने का मामला सामने आया है। ग्राहक ने जब बोतल खोली तो उसमें केचुआ देखकर दंग रह गया। उसने तुरंत दुकानदार को इसकी सूचना दी, जिसके बाद दुकानदार ने उसे दूसरी बोतल दी।
ग्राहक का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी रायगढ़ में देखने को मिली हैं। कुछ समय पहले देशी शराब की बोतलों में छिपकली, कीड़े और यहां तक कि सांप भी मिलने की खबरें सामने आई थीं।
आबकारी विभाग की लापरवाही:
ग्राहक का आरोप है कि आबकारी विभाग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके कारण शराब की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। शराब में मिलने वाले कीड़े जहरीले भी हो सकते हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। ग्राहकों को शराब की बोतल खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें। यदि किसी बोतल में कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे खरीदने से बचें। इस मामले में आबकारी विभाग का कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आया है। देखना होगा कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।