तमनार में ट्रांसपोर्टर के साथ चोरी की अनोखी वारदात : कालोनी के सामने से ट्रेलर की ट्रॉली गायब, पुलिस जांच में जुटी

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ / तमनार।
रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से चोरी की एक अनोखी और हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने कॉलोनी के सामने खड़े एक ट्रेलर की ट्रॉली को ही उड़ा दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मासूम अंसारी, निवासी कुंजेमुरा, पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। उन्होंने बताया कि उनका ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 13 LA 4424 की ट्रॉली को उन्होंने हुकराडीपा चौक स्थित शारदा कॉलोनी के सामने खड़ा किया था। ट्रेलर का हार्स बनवाने के लिए वह वाहन को गैरेज ले गए थे, जबकि ट्रॉली लगभग एक महीने से उसी स्थान पर खड़ी थी।
इसी बीच, 13 और 14 अक्टूबर की दरमियानी रात, अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए ट्रॉली चोरी कर ली। चोरी गई ट्रॉली की कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी गई है। सुबह जब वाहन मालिक मौके पर पहुँचे तो ट्रॉली गायब थी। आसपास के इलाके में तलाश करने और लोगों से पूछताछ के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
मासूम अंसारी ने घटना की रिपोर्ट तमनार थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। वहीं, क्षेत्र में इस तरह की चोरी पहली बार सामने आने से स्थानीय लोगों में भी हैरानी है कि आखिर चोरों ने इतनी बड़ी ट्रॉली को बिना शोर-शराबे के कैसे पार कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रॉली को संभवतः किसी अन्य वाहन की मदद से ले जाया गया होगा। फिलहाल, पुलिस की टीमें आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों और कबाड़ी दुकानों में भी जांच कर रही हैं।