जेएसडब्ल्यू नहरपाली के फर्नेस ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत
रायगढ़। नहरपाली में स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट के बलास्ट फर्नेस में हादसा होने पर एक मजदूर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उपचार के दौरान श्रमिक के दम तोडऩे के बाद परिजनों ने कंपनी के बाहर काफी हंगामा मचाया था । वहीं मामले की जानकारी भुपदेवपुर पुलिस को होने पर प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर समझौता करवाया गया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नहरपाली स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां काम कर रहे श्रमिकों ने ब्लास्ट फर्नेस केे कन्वेयर बेल्ट में एक मजदूर को फंसे देखा। ग्राम हरदीझरिया निवासी 45 वर्षीय यादराम यादव बेल्ट में बुरी तरह फंसा हुआ था और उसके हाथ पांव में गंभीर चोट लगी हुई थी। किसी तरह उसे बाहर निकाला गया। घायल मजदूर को तत्काल उपचार के लिए जिंदल अस्पताल दाखिल कराया गया था जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहीं अपोलो में उपचार के दौरान जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए बुधवार की दोपहर को यादराम ने दम तोड़ दिया। इधर उसके मौत की सूचना मिलने पर परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ कंपनी के सामने पहुंच कर काफी हंगामा मचाया।
वहीं परिजनों के हंगामे की जानकारी मिलने पर कंपनी प्रबंधन एवं भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाईश देने का प्रयास किया गया। परिजन मुआवजा राशि के लिए अड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधन की ओर से 21 लाख रूपए मुआवजा राशि के रूप में परिजनों को दी गई, तब कहीं जा कर मामला शांत हो सका। वहीं सुत्रों के अनुसार जेएसडब्ल्यू में बिना किसी सुरक्षा के उपकरण के काम कराये जाने के कारण यह हादसा होने की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।