Latest News
जिला कुश्ती संघ की बैठक सम्पन्न
सर्व सहमति से पहलवान राजानन्द यादव अध्यक्ष पहलवान बलबीर शर्मा सचिव पहलवान दिनेश जायसवाल कोषाध्यक्ष बने
रायगढ़ / आज स्थानीय शहर के रेस्टहाउस में जिला कुश्ती संघ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सहमति से पहलवान राजनन्द यादव जी को अध्यक्ष, दिनेश जायसवाल जी को कोषाध्यक्ष ,पहलवान बलबीर शर्मा जी को सचिव एवं पूर्व सभापति सलीम नियारिया जी को उपाध्यक्ष, श्याम गुप्ता जी को उपाध्यक्ष, जय यादव जी को सहसचिव,नंदलाल भारती सहसचिव, जांमवत भारती जी सहसचिव,सतपाल बग्गा जी को सलाहकार बनाया गया साथ ही संरक्षक एवं चीफ मुख्य संरक्षक के लिए सांसद विधायक मंत्री को बनाने के लिए चर्चा हुई जिसके लिए बहुत जल्द अनुमति लेकर आगे जिले के कुश्ती खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्देश्य विस्तार चर्चा की गई l