छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज विकासखंड धरमजयगढ़ इकाई में हुआ नव गठन
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड वनांचल क्षेत्र पांचवी अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत सर्व आदिवासी समाज (रूढ़ी जन्य परंपरा पर आधारित) की महत्पूर्ण बैठक दिनांक 01/09/2024 को राठिया भवन में रखी गई थी, जिसमें कापू तहसील क्षेत्र, छाल तहसील क्षेत्र, के समाज प्रमुखों की उपस्तिथि रही।
समाज प्रमुखों द्वारा बैठक शुरू करने से पहले पुरखा देव प्रकृति शक्ति की सुमरन कर के संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी को पूजा पाठ कर बैठक – जनक राम राठिया के अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। जिसमे समाजिक गतिविधियों पर सभी क्षेत्र के समाज प्रमुखों ने अपनी – अपनी विचार सुझाव रखा, और जो नवगठन छग सर्व आदिवासी समाज की विकासखंड स्तर किया गया उन सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई की, समाज प्रमुखों की सलाह लेकर क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें, और साथ ही समाज में जो कुरीतियां चल रही है उस पर विशेष कार्य योजना बना कर समाज से दूर करने की कार्य को तेजी लाएं। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर बढ़ावा देने की बात कही गई। और भी कई विषयों पर गंभीर चर्चा करते हुए जो पिछली कार्यकाल की तीन वर्ष पूर्ण हो चुका है, और फिर से नए कार्यकारिणी गठित के लिए प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन से रायगढ़ जिला महासचिव श्यामलाल सिदार, संगठन चुनाव प्रभारी रहे और सहयोगी जिला युवा अध्यक्ष दीपक उरांव, कार्यकारिणी युवा अध्यक्ष अमृतमणि परजा, की भूमिका रही।
सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए नव गठन में जिम्मेदारी – महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष, निवासी कीदा, दिनेश्वर राठिया ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष निवासी भोंवरखोल, बलराम एक्का ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष निवासी जोबी (बंधनपुर), ओम प्रकाश राठिया ब्लॉक उपाध्यक्ष निवासी बैरागी, रमेश राठिया ब्लॉक उपाध्यक्ष निवासी छाल, मोहन पण्डो निवासी सोनपुर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही छाल/कापू तहसील क्षेत्र में बैठक कर संगठन को विस्तार कर मजबूती लाने की जिम्मेदारी दी गई और समाज प्रमुखों द्वारा समाज को एकजुट कर जो सामाजिक कुरीतियों है उसे दूर करने की बात कही गई। समाज प्रमुखों द्वारा आशीर्वाद देकर नए कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी गई, बैठक में मुख्यरूप से – जिला कमेटी से आए प्रभारी श्यामलाल सिदार (जिला महासचिव) दीपक उरांव (युवा जिला अध्यक्ष) अमृतमणि परजा जिला युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष धरमजयगढ़ ब्लॉक संरक्षण जनकराम राठिया, चंद्रमणि राठिया, ओम प्रकाश राठिया, मानसिंह राठिया, बलराम एक्का, प्रेमसाय लकड़ा, दिनेश्वर राठिया, ऋषिकेश राठिया, मधुसूदन कंवर, गुड्डू राठिया, घसियाराम राठिया, जोगेंद्र एक्का, परमेश्वर राठिया, भानुप्रताप राठिया, भीखम प्रसाद राठिया, रमेश राठिया, मनमोहन राठिया, मानसाय एक्का, और कई समाज प्रमुख की उपस्तिथि रही।।