छत्तीसगढ़ में लगातार नौकरी छोड़ रहे शिक्षक: अचानक इस्तीफा देने के पीछे यह है वजह!
![](https://amarkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/cg-teachers-resignation-controversy-750x5363041164247563092874-1.jpg)
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ शिक्षक भी इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। रायगढ़ जिले में शिक्षकों में नेटवर्क मार्केटिंग और अन्य नेटवर्किंग कार्य को लेकर विशेष रुचि देखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के बीच नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति बढ़ती रुचि और नौकरी छोड़ने की बढ़ती घटनाओं के बीच शिक्षा विभाग अब परेशान है और कोई ठोस कदम उठाने के लिए पहल कर सकता है। जानकारी जुटाई जा रही है।
इससे पहले भी इस तरह के पत्र जारी किए गए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण शिक्षकों का रूचि इस क्षेत्र में बढ़ता गया। अब स्थिति यह हो गई है कि शिक्षक अपनी नौकरी को छोड़कर इस्तीफा देने की कतार में खड़े हैं और नेटवर्किंग अन्य देशों की तरह एक सामान्य कार्य समझ कर करने लगे हैं साथ ही अच्छा मुनाफा भी ले रहे।
शिक्षकों में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर विशेष रुचि
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ शिक्षक भी इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। रायगढ़ जिले में शिक्षकों में नेटवर्किंग बिज़नेस को लेकर विशेष रुचि देखी जा रही है।
लाइफस्टाइल बदलने की लगी होड़
यह शुरुआत बरमकेला के शशि बैरागी नामक शिक्षक ने की थी और अप्रत्याशीत सफलता भी पाई जिसके बाद कई अन्य शिक्षक भी हर्बल मार्केटिंग और अन्य नेटवर्किंग से जुड़ने लगे। जब इन शिक्षकों ने नौकरी के साथ अच्छा मुनाफा कमाया, तो उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में अपनी ताकत झोंक दी।