Latest News
		
	
	
छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद, आरक्षक पर फेंका खौलता तेल, पुलिसवालों को कार से कुचलने की कोशिश!!

अमरदीप चौहान/अमरखबर:सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, अब बदमाश पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। चाय पी रहे आरक्षक की एक युवक से बहस हो गई। इतने में बदमाश ने पास ही के होटल के चुल्हे पर कढ़ाई में चढ़े खौलते तेल को आरक्षक पर फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
वहां मौजूद आरक्षकों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
