लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नारायणपुर से सरपंच प्रत्याशी जोरदार जनसम्पर्क करते हुए दिखाई दे रहे हैं

अमरखबर:लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सुकांति डेल्की जी के द्वारा लगातार अपने ग्राम पंचायत के गांव गली मोहल्ले मे जाकर ग्राम पंचायत के आम जनताओ से मिल रहे है और उनका समस्या को सुन कर सरपंच प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे है,,
ग्राम पंचायत के आम जनताओ ने भी सहयोग करते हुए चुनाव लडने का बाग डोर थमा है,,
श्रीमती डेल्की जी लोगों से जाकर मिल रहे है और अपने छेत्र के मोहल्ले मे जाकर जनता से जनसंपर्क कर रहे है।
सरपंच पद के महिला प्रत्याशी श्रीमती डेल्की जी द्वारा ग्राम पंचायत के जनताओं से आशीर्वाद लेते हुए,, ताला चाबी,,छाप में वोट देने की जोर दार अपील कर रहे हैं।

श्रीमती डेल्की जी के समर्थन में ग्राम पंचायत के जानता ने मिलकर मोर्चा संभालते हुए गांव गली मे जाकर उन्हें ,,ताला चाबी,,छाप में वोट देकर विजयी बनाने की और आशीर्वाद देने की अपील कर रहे हैं।
उनका उद्देश्य ग्रामवासियों के जीवन में सुधार लाना हैऔर विकास करना है। और उनका उद्देश्य गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क
स्वच्छता, महिला सशक्तीकरण एवं रोजगार के नए नए अवसरों को बड़वा देना है। उन्होंने विगत वर्षों में, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाई है। विकास की योजना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
ग्राम में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता , नाली निर्माण, सड़क, बिजली,पंचायत के विकास करने की भी घोषणा किए हैं और अनेक विकास कार्यों मे अपने ग्राम पंचायत के आम जनता को लाभ पहुंचाने की भी घोषणा करते हुए आश्वासन दिए है।
ग्राम पंचायत नारायणपुर के सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सुकांती जी का कहना है कि ग्राम पंचायत विकास के स्तर को बढ़ावा देना और गांव मे जानता के आवशयक संसाधन का उपलब्ध कराना है।
श्रीमती सुकांति जी का कहना है कि ग्राम पंचायत के सामुहिक पूजा पाठ बिसेस सहयोग करने बात कही है,, उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे पंचायत के विकास के लिए ग्राम पंचायत मे आने वाली प्रत्येक योजनाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायत के आम जनताओ को दिला सकें।
सरपंच प्रत्याशी श्रीमती सुकांति जी एवं ग्रामीण का कहना कि हमारे लगातार गांव गांव मे जाकर जनसंपर्क से उनके पंचायत क्षेत्र के लोगों का अच्छा आशीर्वाद समर्थन मिल रहा है।

रिपोर्टर – रोशन यादव के साथ कैमरामैन:- प्रेमसागर यादव की रिपोर्ट मो. 7805924101