कुंजारा से केशला व्हाया तमनार रोड़ को सुधरवाने सत्ता पक्ष भी आंदोलन की राह में
कुंजारा केशला तमनार रोड़ को सुधरवाने सत्ता पक्ष को करना पड़ रहा आंदोलन …
7 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष करेंगे शांतिपूर्ण आंदोलन
रायगढ़ जिले की सड़कों का हाल कैसा है ये किसी से छिपा नहीं है। सरकार सड़क को लेकर गंभीर भी दिखाई दे रही है। सरकार की गंभीर होने के बाद भी जिले की सड़कों का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा सड़क को लेकर आंदोलन, चक्का जाम, धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी सड़क में किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं हुआ। प्रदेश में सरकार बदली और एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद भी क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल है जिसको लेकर एक बार फिर भाजयुमो उपाध्यक्ष मनोज सतपथी द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी लिखित में कलेक्टर रायगढ़ को एसडीएम लैलूंगा के माध्य से दिया गया है और मांग किया गया है कि कुंजारा से तोलगे मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति मे है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है इस रोड के मरम्मत की मांग हमारे द्वारा कई वर्षो से किया जा रहा है यह मार्ग लैलूंगा विधानसभा का मुख्य मार्ग है। जिसका तत्काल मरम्मत करवाये अन्यथा मेरे द्वारा 7 अग्रस्त 2024 को कुंजारा केशला मोड़ में एक दिवसीय शांतिपूर्ण हड़ताल किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।
सत्ता पक्ष को क्यों करना पड़ रहा आंदोलन?
विड़बना देखिए सत्ता पक्ष को ही अपनी बात रखने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है, क्या सत्ता बदलने के बाद भी अधिकारियों के रवैया में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है? सत्ता पक्ष को ही अगर अपनी बात रखने के लिए आंदोलन करना पड़े तो फिर विपक्ष की बात कौन सुनेगा? आंदोलन करने की चेतावनी देने वाला सिर्फ भाजयुमो के उपाध्यक्ष ही नहीं क्षेत्र का बीडीसी भी है। इसके बाद भी अपनी मांग को मनाने आंदोलन करना पड़ रहा है।