कवर्धा कांड, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ लैलूंगा विधायक ने भी संभाला मोर्चा
विष्णु देव सरकार मे गुंडे,बदमाश,चोर,औऱ माफियाओं को खुला संरक्षण, प्रदेश में सिर्फ भय का माहौल : विद्यावती सिदार
विष्णु देव साय नहीं चला पा रहे प्रदेश की सरकार, उनका ना तो कोई मंत्री सुनता है औऱ ना ही अधिकारी कर्मचारी : लैलूंगा बिधायक
तमनार :पिछले सप्ताह शनिवार को कवर्धा में पुलिस कस्टडी में एक साहू युवक की हुई मौत के दोषियों पर कार्रवाई की मांग और छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर लैलूंगा विधायक ने अपने कार्यकर्त्ता ओके साथ तमनार सहित क्षेत्र के अलग अलग चौक चौराहे पहुँच कर बंद में साथ देने का अनुरोध किया जिस पर अधिकांश हुंकरा डिपा क्षेत्र के व्यापारी एवं अन्य प्रतिष्ठान के मालिक कांग्रेस का सहयोग करते हुए आंशिक रूप से तीन बजे तक बंद रखने का निर्यण लिया कही कही व्यापारी एवं अन्य प्रतिष्ठा के मालिक स्वयं सुबह से ही बंद रखे थे लैलूंगा विधायक विघावती कुज बिहारी सिदार ने अपने क्षेत्र का जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कहा की मैं क्षेत्र के तमाम लोगों को धन्यवाद करती हूं कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आप लोगों ने खुद अपनी प्रतिष्ठा बंद रखें मैं हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहूंगी और क्षेत्र को भय मुक्त करूंगी।