अंजनी स्टील प्रबंधन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। अंजनी स्टील कंपनी में ऊंचाई से गिरने पर हुए मजदूर की मौत के मामले में जांच उपरांत पुलिस ने सुरक्षा उपायों में कमी पाये जाने पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। उक्त घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भोजपुर जिला निवासी राकेश सिंह पिता भबवान सिंह (28 वर्ष) वर्तमान में गेरवानी में रहकर अंजनी स्टील प्लांट के फेब्रिकेशन में मजदूरी कर रहा था।
विगत 20 सितबंर को वह अंजनी स्टील प्लांट में ऊंचाई पर चढ़ कर सीट बदल रहा, तभी सीट टूट गई जिससे वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। राकेश सिंह को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वहीं इस मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि प्रबंधन द्वारा कंपनी में श्रमिक के ऊंचाई पर काम करने केे दौरान किसी भी प्रकार से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये थे जिससे यह घटना घटी और मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में कंपनी प्रबंधन के रविन्द्र नाथ प्रधान पिता स्व. मुरलीधर प्रधान के विरूद्ध बीएनएस की धारा 106 (1), 289 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️