Latest News

Happy New Year 2025: न्यू ईयर पर करनी है शराब पार्टी तो प्रशासन से लेनी होगी परमिशन, इतनी लगेगी फीस

अमरदीप चौहान/अमरखबर:आज साल 2024 का आखिरी दिन है. रात 12 बजे के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी. लोग नए साल (Happy New Year 2025) के जश्न में पहले से ही डूबने लगे हैं. साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए हर कहीं होटल और रेस्टोरेंट पहले से ही बुक कर लिए गए हैं. कई लोग इस रोज शराब पार्टियों का आयोजन भी करते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में आपको ऐसा करने के लिए एक दिन का लाइसेंस (Liquor License) लेना होगा.

आबकारी विभाग मध्य प्रदेश शराब पार्टी के लिए लाइसेंस जारी कर रहा है. यह लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करके हासिल किया जा सकता है. इसके लिए दो हजार से लेकर दस हजार रुपये की फीस आबकारी विभाग को चुकानी होगी. अधिकारी दावा कर रहे हैं कि महज पांच मिनिट में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, राज्य में 31 दिसंबर की रात की पार्टी के लिए रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट और फार्म हाउस में धड़ल्ले से बुकिंग हो रही है. इसके साथ ही नए साल की जश्न के लिए आयोजित होने वाली इन पार्टियों में शराब परोसने की बात भी की जा रही है. आबकारी विभाग का अमला भी अब सक्रिय हो गया है. जिस किसी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और रिसोर्ट में नए साल के लिए शराब पार्टी के लिए बुकिंग की जा रही है, ऐसे स्थान आबकारी विभाग द्वारा चिन्हित किए जा रहे हैं.

अवहेलना करने वालों पर एक्शन

आयोजकों से कहा जा रहा है कि अगर उन्हें शराब पार्टी करनी है तो इसके लिए आबकारी विभाग से एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा. बिना लाइसेंस कहीं भी शराब पार्टी कराई गई तो आयोजकों के साथ ही पार्टियों में शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

किस जगह के लिए कितनी फीस?

किसी भी सेलिब्रेशन पार्टी में अधिकृत रूप से शराब परोसने और सेवन के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक दिन का लाइसेंस दिया जा रहा है. यह लाइसेंस लेकर चिन्हित जगहों पर तय अवधि में शराब पार्टी कराई जा सकती है. निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा कर लाइसेंस ले सकते हैं. घर के लिए लाइसेंस की फीस 2 हजार निर्धारित हैं. वहीं, गार्डन के लिए लाइसेंस की फीस 5 हजार और होटल-रेस्टोरेंट की फीस 10 हजार रुपये रखी गई है.

ऐसे मिल रहा है लाइसेंस

सहायक आबकारी आयुक्त के मुताबिक- जो भी लोग अपने रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट, फार्म हाउस या घर में 31 दिसंबर की रात शराब पार्टी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें विभाग से एक दिन का लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस के कहीं भी शराब परोसी गई तो हमारी टीमें कार्रवाई करेंगी. लाइसेंस अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है . यह किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर महज पांच मिनट में पूरी हो जाएगी. फीस चुकता करते ही एक दिन का लिकर लाइसेंस जनरेट होकर मिल जाएगा.

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button