ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत की जुताई करते वक्त हो गया हादसा

अमरदीप चौहान/अमरखबर:/रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हुई । ट्रैक्टर का इंजन पलटने से दब कर चालक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गजानंद अपने खेत की जुताई कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे नवागढ़ निवासी गजानंद निषाद( 29 वर्ष) अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर का इंजन पलट गया और गजानंद उसके नीचे दब गए। हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया था और उसे निकालने की कोशिश की जा रही थी।
गजानंद के असमय निधन से उनके परिवार में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि गजानंद स्वयं अपने खेत की जुताई कर रहे थे और यह ट्रैक्टर भी खुद का ही था।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️