2 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, रायपुर में प्रदेश भर से जुटेंगे हजारों पत्रकार!
अक्टूबर महीनें में दीपावली, दशहरा, दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहार पड़ रहे हैं। इन पर्व व त्योहार के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा। है। कल दिनांक 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा. कल सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज और शराब की दुकाने बंद रहेंगे
ड्राई डे ?
बता दें कि ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।
2 अक्टूबर को रायपुर में प्रदेश भर से जुटेंगे हजारों पत्रकार! कल 02अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ के सभी पत्रकार संगठन राजधानी रायपुर में एकत्रित होकर पत्रकार सुरक्षा कानून जो कि सभी पत्रकारों का अधिकार है, उसे लागु करवाने के लिए एक दिवसीय वृहद आंदोलन करेंगे।
पत्रकार सुरक्षा क़ानून छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को रखकर उनकी सरकार के अंतिम समय तक सिर्फ ड्राफ्ट बनाया रहा। ड्राफ्ट को मूर्त रूप देने और पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागु करवाने के लिए छत्तीसगढ के सभी पत्रकार संगठन रायपुर में एकत्रित होकर पत्रकारिता संकल्प दिवस मनाएंगे।