10 हजार लीटर फर्नेस ऑयल को बेचकर टैंकर में भर दिया पानी
रायगढ़ जिले में दो वाहन चालकों के द्वारा आपस में मिलीभगत करते हुए फर्नेस ऑयल को बेचकर टंकी में पानी भरकर कंपनी के अंदर खडा कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्टर संचालक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर गुरप्रति सिंह ने भूपदेवपुर थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि उसकी ट्रांसपोर्ट कंपनी मेसर्स प्रति कैरियर जो कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड रायगढ़ के अधिकृत ट्रांसपोर्टर है, उनके द्वारा 16 अपै्रल को ट्रक क्रमांक सीजी 07 एजेड -8456 जिससे रायपुर से 25000 लीटर फर्नेस ऑयल लोड कराया था जिसे वाहन चालक बाबी देवांगन पिता किरनमाल वार्ड नं. 09 राउतपुरी छुरी जिला कोरबा तथा सचिन कुमार पिता बालेश्वर यादव पता ग्राम मोहनपुर पोस्ट बहादुरपुर जिला नवादा बिहार, दोनों वाहन चालकों ने मिलीभगत करते हुए 10,000 लीटर फर्नेस ऑयल को कहीं बेच दिया और टैंकर के प्रथम दो चेम्बर में पानी भरकर 18 अपै्रल को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड रायगढ़ में खड़ी कर फरार हो गए। उक्त फर्नेस ऑयल की कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रूपये है।
इस घटना की जानकारी ट्रांसपोर्टर को उसके ही अन्य वाहन चालकों ने देते हुए बताया कि टैंकर के पहला एवं दूसरा चेम्बर के फरनीस ऑयल के स्थान पर पानी भरा हुआ है, जिसके बाद ट्रांसपोर्टर को पता चला कि दोनों वाहन चालकों बाबी देवांगन एवं सचिन कुमार उसके साथ अमानत में खयानत कर फरार हो गए है। बहरहाल, पीडि़त ट्रांसपोर्टर की रिपोर्ट के बाद भूपदेवपुर पुलिस ने दोनों आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ धारा 34, 407 के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में लेते हुए आरोपी वाहन चालकों की पतासाजी में जुट गई है।