हुंकराडिपा दुर्घटना मामला : मुआवजा मिलने बाद खुला चक्काजाम! थानेदार और तहसीलदार ने दी समझाइस.. स्थानीय विधायक भी पहुंची मौके पर !
तमनार क्षेत्र के हुंकराडिपा चौक के पास आज शाम हुई घटना में एक डंफर चालक को ट्रेलर चालक ने ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्कर जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक विद्यावती सिदार, तहसीलदार रिचा सिंह और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घंटों चली समझाइस के बाद परिजन माने और बॉडी को जिंदल फोर्टिस अस्पताल भिजवाया गया।
1 लाख मुआवजा और 25000 रुपए तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को घटनाकारित वाहन के ट्रांसपोर्टर के द्वारा ₹100000 मुआवजा और शासन की ओर से ₹25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है।
कैसे हुई घटना
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चालक मधु बगर्ति निवासी रमता थाना रेंगाली झारसुगड़ा का है। जो की चौक में पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी को खड़ा कर रोड क्रॉस कर रहा था। तभी तमनार की ओर से आ रही ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लाश के सामने सड़क पर बैठी विधायक
घटना की जानकारी मिलने के बाद लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार मृत परिजनों के ढांढस बांधने और उचित मुआवजा राशि दिलाने के लिए लाश के सामने ही सड़क पर बैठ गई। इसके बाद प्रशासनिक अमले से घंटो चर्चा हुई। मुआवजे की बात स्पष्ट होने के बाद उन्होंने घटनास्थल छोड़ा।
बहरहाल तमनार क्षेत्र में भारी वाहनों की दहशत इस कदर बढ़ गई की यहां अब मुख्य मार्ग पर पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं ⁉️!
आमजन अब यहां जान को हथेली पर लेकर जीने को मजबूर हैं!!