हाईवा को खड़ी कर सीट में सो रहा था चालक, इसी बीच अज्ञात शख्स ने उड़ा लिया हजारों रूपये का डीजल
रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसडोल में सड़क किनारे खड़ी हाईवा से 200 लीटर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। सुपरवाईजर की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसडोल निवासी ललित साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बेहरा एसोसिएट झिंकाबहाल में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। उसके द्वारा वहां के सभी वाहनो का देख रेख किया जाता है। 20 जून की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे के आसपास वह वाहनो को चेक करने लिबरा पहुंचा था।
ललित साहू साहू ने बताया कि कंपनी का हाईवा क्रमांक सीजी 13 एआर 7767 जो कि प्लाईएश में चलता है। हाईवा का चालक वाहन को खड़ी कर अपनी सीट पर सोया हुआ था और इस बीच उसके द्वारा गाड़ी को चेक करने पर देखा कि डीजल का टंकी खुला हुआ था इसके बाद जब उसने ड्रायवर को उठाकर इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने इस संबंध में कोई जानकारी नही होना बताया गया।
चोरी की आशंका के मद्देनजर जब ड्रायवर से डीजल टंकी को चेक कराया जिसमें करीब 30 लीटर डीजल बचा हुआ था, उक्त वाहन से करीब 200 लीटर को किसी अज्ञात शख्स के द्वारा खडी गाडी से डीजल चोरी कर लिया गया। चोरी गए डीजल की कीमत 18 हजार 892 रूपये बताई जा रही है। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई।
बहरहाल तमनार पुलिस ने बेहरा एसोसिएट सुपरवाईजर की रिपोर्ट के बाद अज्ञात डीजल चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया है।