Latest News
सोना चांदी चमकाने के नाम से ठग ने ग्रामीण को किया ठगी का शिकार
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डोकरबुड़ा में दो से ढाई लाख के जेवरात की ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है । जानकारी अनुसार पीड़ित श्याम कुमार महंत निवासी डोकरबुड़ा के घर पर लगभग 12.30 अज्ञात लोगों के द्वारा सोने चांदी जेवरात की सफाई के नाम पर घर मे आये और सोना चांदी सफाई के नाम पर हाँथ साफ कर गए । ठगी हुए जेवरात की कीमत लगभग दो से ढाई लाख बताई जा रही है , ग्रामीणों के बताए अनुसार पुलिस द्वारा बताए सोशल मीडिया में जारी किए गए फोटो से उन ठगबाजो से मेल खा रही है ।