सुमेरू डोंगरी में मैहरवाली मां शारदा देवी मंदिर चैत्र नवरात्रि पर्व पर उमड़ रही भक्तों की भीड़…
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा, लिबरा,झरना एवं टपरंगा गांव के मध्य चौराहा सुमेरू डोंगरी पर स्थापित मैहरवाली मां शारदा देवी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में यहां पर मनोकामना दीप प्रज्वलित किया गया है। हर सुबह शाम मां की भव्य आरती की जाती है, जिसमें आसपास के माता बहने,पुरूष वर्ग, बच्चे-बच्चीयां भारी संख्या में शामिल होते हैं।
चैत्र नवरात्र, दशहरा नवरात्र पर्व एवं महाशिवरात्रि पर्व, विशेष तीन पर्व यहां मनाया जाता है। सभी पर्व पर श्रद्धालु भक्त गण, माताएं अपने-अपने भावनाओं से मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए नौ दिन तक दीप प्रज्वलित कर मनोरथ मां का आर्शीवाद प्राप्त करते हैं।
मैहर वाली मां शारदा देवी मंदिर मंदिर के अलावा मंदिर परिसर में शिव मंदिर, शनिदेव मंदिर, हनुमान जी का मंदिर, संतोषी माता मंदिर, सांई बाबा का मंदिर इस प्रकार सात मंदिर है। मंदिर के पुजारी एवं सर्वेसर्वा ब्रम्हचारी संतोषानंद महाराज के अनुसार मैहर वाली मां जो मैहर में है वही मां शारदा देवी की मंदिर यहां पर विद्यमान है, मां की शक्ति यहाँ पर विद्यमान हैं जो भक्तों की मनोकामना पूरी कर रही हैं, पूरा क्षेत्र के साथ दूर-दूर से दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु भक्त आकर के बडे श्रद्धा प्रेम से जो है पूजा पाठ करके अपने मनोकामना पूर्ण करते हैं ।