सारंगढ़ क्षेत्र में राधेश्याम राठिया का धुआँधार प्रचार दौरा

आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ – राधेश्याम राठिया
रायगढ़। रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही राधेश्याम

राठिया का दौरा चल रहा है। प्रतिदिन चार पांच मंडलों के कई ग्रामों में जनता के बीच मोदी के विकास कार्य का बखान राठिया कर रहे हैं साथ ही, साथ बनाए रखने को लेकर पार्टी के प्रति अपनी श्रद्धा का परिचय दे रहे हैं। जनता जनार्दन सामूहिक सेवा के लिए संकल्पित हूं, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपकी जैसी देवतुल्य जनता को सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण के लिए आपका आगमन समग्र श्रद्धा के साथ कार्य करने के लिए मैं सदैव वचनबद्ध।
सैकड़ों महिलाओं ने किया बीजेपी प्रवेश
सारंगढ़ क्षेत्र के बटाउप ग्राम में ग्राम की कई महिलाओं ने मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। युवा नेता राठिया ने भाजपा में प्रवेश करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है, अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ काम करने वाली पार्टी है। सरकार तीन विषयों को आधार बनाकर प्रगतिशील भाजपा काम करती है। हर गरीब तक सरकार की मंजूरी को छोड़ना, देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाना,देश का परचम, विश्व भर में लहराना है।

राठिया ने कहा कि केंद्र में जब मोदी की सरकार बनी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों को सरकार सौंपेगी, और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर तबके के लोगों को इस दिशा में काम मिलेगा। देश की गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना, वैक्सीन, आयुष्मान भारत योजना समेत विभिन्न योजनाओं का संचालन केंद्र की मोदी सरकार कर रही है और गरीबों को इसका लाभ भी मिल रहा है। पिछले 10 वर्षों से भाजपा सरकार लगातार गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है, आज हर कोई मोदी का नेता चाहता है कि आप सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। इस अवसर पर सुभाष जालान, जवाहर नायक, शमशेर सिंह, ज्योति पटेल, अजय गोपाल, भुवन मिश्रा, दुर्गा ठाकुर, शिवकुमारी चौहान, देवकुमारी लहरे, सुजाता सिंह, पवन देवांगन, रवीन्द्र पटेल, रामकुमार, सतीश शर्मा, अजय नायक, सुरेश पटेल, हरिचरण पटेल, धनीराम एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।