सड़क पर उड़ रहा फ्लाईएश, जेपीएल तमनार पर 9.50 लाख लगा जुर्माना
तमनार मुख्य मार्ग पर पर्यावरण विभाग ने 19 गाड़ियों को फ्लाई एश परिवहन के दौरान पकड़ा, तमनार के पावर प्लांट से कोल माइंस में ले जा रहे थे फिलिंग करने
फ्लाई एश का निपटारा करने के दौरान वाहनों से गिरने की वजह से पूरा इलाका प्रदूषित हो जाता है। न तो पावर प्लांट और न ही ट्रांसपोर्टर इस पर ध्यान देते हैं। जिंदल पावर लिमिटेड की 19 गाडिय़ों को ऐसा करते पाया गया। पर्यावरण विभाग ने कंपनी पर करीब साढ़े नौ लाख की पेनाल्टी लगाई है। जिंदल पावर प्लांट से उत्सर्जित फ्लाई एश को कोल माइंस में फिलिंग करनी है। गारे पेलमा 4/2 व 4/3 माइंस में इसे डाला जा रहा है। प्लांट से माइंस जाने के रास्ते में रोड पर फ्लाई एश का ढेर लगा है। प्लांट से एश लोड कर निकलने वाली गाडिय़ों से पूरे रास्ते राखड़ गिरता जा रहा था।
पर्यावरण विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। वहां 19 गाडिय़ां ऐसी पाई गई जिनसे एश गिरता जा रहा था। पर्यावरण विभाग ने मौके पर जेपीएल के अधिकारियों को तलब किया। गाडिय़ों में लोड एश की मात्रा के हिसाब से पेनाल्टी लगाई गई। जेपीएल पर 9.63 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गयाा है। जेपीएल के फ्लाई एश की वजह से पूरी सडक़ के इर्द-गिर्द प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है। तमनार क्षेत्र में बुरा हाल हो गया है। रोजाना सैकड़ों टन एश का परिवहन हो रहा है।