वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी के द्वारा बेहतरीन सेवा सम्मान नीति के प्रदर्शन सारथी समाज को अंश होटल में सामाजिक आभार कार्यक्रम में दिया ऐतिहासिक सम्मान
सारथी शब्द ही अपने आप मे महान शब्द श्री कृष्ण सारथी थे…ओपी चौधरी ,मेरी ओपी चौधरी बेटा के लिए इज्जत और बढ़ गई… बलबीर शर्मा
रायगढ़ / जहां भाजपा सरकार को बने कुछ महीने हुए हैं वहीं रायगढ़ विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से जितने वाले विधायक छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री पूर्व आई ए एस कलेक्टर ओपी चौधरी जी के कार्यशैली से खट्टी मीठी कड़वी बाते उनके प्रति रायगढ़ विधानसभा में वायरल हो रहा था वहीँ पर ओपी चौधरी के प्रदेश दायित्व व्यस्तता स्थिति में भी लगातार रायगढ़ विधानसभा दौरा आकर जिस प्रकार से कामों की घोषणा कर रहे हैं कामों की शुरुआत देखने को त्रिव गति से मिल रही है जो सोचने पर मजबूर कर रहा है पाँच साल में विकास के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे रायगढ़ विधानसभा में जो बहुत ही ज्यादा प्रसंसनीय है जिसके प्रदर्शन उनके लागातार हो रहे हैं जिसके कड़ी सारथी समाज के सम्मान आभार कार्यक्रम अंश होटल में रखा गया जिसके नेतृत्व राजकुमार सारथी कर रहे थे जिसमें पधारे सभी अतिथियों ने मुख्य अतिथि ओपी चौधरी जी द्वारा दिये गए सम्मान की भूरी भूरी प्रसंसा कर रहे थे विशिष्ट अतिथि पूर्व डिप्टी डायरेक्टर बलबीर शर्मा ने कहा बेटा ओपी चौधरी जी के रायगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रत्यासी होने पर ईश्वर की मर्जी से बिना सोचे समझे मैं अपने साथियों के साथ भाजपा में जुड़कर ओपी बेटा से जुड़ा जितना उनको समझा था पर समाज के अंतिम चरण के लोगों तक उनकी नजरे इतने गहरी है ये देखकर मेरी इज्जत और भी बढ़ गई जो अपने राजनैतिक जीवन में ये सेवा भावना रखेगा उनको साक्षात भगवान के आशीर्वाद जनता के आशीर्वाद के साथ रहेगा ओपी चौधरी ने पूरा समय सारथी समाज को देते हुए प्रतिभावान समाज के युवाओं बच्चो के साथ सारथी समाज के बुद्धिजीवी हस्तियों के सम्मान करते हुए कहा कि समाज के अंदर जो भ्रांतियां फैली है उससे दूर रहते हुए अपने परिवार समाज देश को आगे बढ़ाने में अपने लक्ष्य को निर्धारित करनी है सारथी शब्द महान है भगवान श्री कृष्ण के साथ सारथी जुड़ा है ओपी जी ने न ही सिर्फ साथ भोजन किया बल्कि युवाओं बच्चों के साथ साथ पारी पारी फोटोज सेल्फी लिए एवं सारथी समाज सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की इस गरिमामय अवसर पर अग्रोहा धाम ट्रष्ट के अध्यक्ष हर्ष न्यूज चैनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान सहित सभी सम्मानीय पत्रकार बंधू उपस्थित थे l