वन विभाग की अपील का ग्रामीणों पर असर नहीं, अधिकारी बोले-कार्रवाई होगी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में एक हाथी को पत्थर मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। जंगल में जब हाथी रोड क्रॉस करता है तो कई ग्रामीण वहां पहुंच जाते हैं और उसे भगाने के लिए पत्थर मारना शुरू कर देते हैं।
इससे हाथी चिंघाड़ते हुए जंगल में भाग जाता है। यह वीडियो धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के धुलिया मुड़ा के राजा जंगल क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण हाथी को परेशान कर रहा है। जानकारों का कहना है कि इससे हाथी कई बार आक्रोशित हो जाते हैं और पलटकर दौड़ाने लगते हैं। जिससे जनहानि भी हो जाती है। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं भी घटित हो चुकी है।
समझाइश का असर नहीं
बताया जा रहा है कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथी मित्र दल और वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जाती है, लेकिन इस वीडियो को देख यह समझ आ रहा है कि ग्रामीणों पर विभाग की अपील का कोई असर नहीं दिख रहा।
जिले में 129 हाथियों का दल
रायगढ़ जिले में 129 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वर्तमान स्थिति में 94 हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल में और 35 हाथी रायगढ़ वन मंडल में हैं। इसमें नर, मादा और शावक हैं। शुक्रवार को इनकी संख्या 139 थी। कुछ दल दूसरे जिले के जंगलों की ओर चले गए।
कार्रवाई की जाएगी
धरमजयगढ़ रेंजर दयानंद सोनवानी ने कहा कि हाथी को पत्थर मारना सही नहीं है। ग्रामीणों को समझाइश दी जाएगी और कोई नहीं मानता है तो जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।