वन्यप्राणी हाथी को पत्थर से भगाने की घटना पर वन विभाग की हुई बैठक
नाबालिग बच्चों को कड़ी हिदायत के बाद छोड़ा गया
रायगढ़। 3 अगस्त को सुबह लगभग 6 बजे ग्राम दुलियामुड़ा के राजस्व क्षेत्र से विचरण करते हुये एक नग वन्यप्राणी हाथी कोयलार जंगल मुख्य सड़क मार्ग (खरसिया से धरमजयगढ़)को पार कर रहा था, जिसे दुलियामुड़ा गांव के पास कुछ लोगों द्वारा वन्यप्राणी हाथी को पत्थर से भगाने की कोशिश करते हुये वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में आज ग्राम दुलियामुड़ा जाकर सरपंच, पंच, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं अन्य ग्रामीण जनों की वन विभाग के द्वारा बैठक लिया गया।
वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़, वनमंडल ने घटना के संबंध में जानकारी दी और वन्यप्राणी हाथी की सुरक्षा हेतु समझाया। घटना कारित व्यक्ति नाबालिग स्कूली बच्चे है, उनके माता-पिता एवं ग्रामीण जनों के समक्ष बच्चों को वन्यप्राणी की सुरक्षा हेतु समझाया गया तथा इस प्रकार की घटना न हो, इसके संबंध में समझाईस दिया गया। बैठक में उपस्थित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सरपंच, पंच, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं अन्य ग्रामीण जनों के समक्ष नाबालिग स्कूली बच्चे द्वारा माफी मांगी गई तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं करेंगें, इसके संबंध में उनके द्वारा शपथ लिया गया।
इसके साथ ही वन्यप्राणी हाथी व्यवहार एवं सुरक्षा संबंधित पाम्पलेट तथा हाथी सहायता केन्द्र धरमजयगढ़ के मोबाईल नम्बर के बारे में बताया गया। धरमजयगढ़ वनमंडल हाथी प्रभावित क्षेत्र है और विभाग द्वारा नियमित रुप से विभागीय कर्मचारी, कोटवार, ग्रामीण स्तर पर बने वाट्सअप ग्रुप, हाथी मित्रदल द्वारा वन्य प्राणी जंगली हाथियों की गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को सूचना देकर सचेत किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार की हाथी मानव द्वंद की घटना कारित न हो।