लैलूंगा में जय गुरुदेव संगत रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा निकाली गई विशाल शाकाहारी सदाचारी मध्य निषेध शोभायात्रा
विश्व विख्यात परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज की असीम कृपा से एवं जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के मार्गदर्शन में आज जय गुरुदेव संगत रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा विशाल शाकाहारी सदाचारी मध्य निषेध शोभायात्रा नगर पंचायत लैलूंगा में निकाला गया इसमें जय गुरुदेव संगत के प्रेमियों में भारी उत्साह के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रेमी भाग लेकर अपना परमार्थिक लाभ प्राप्त किया इस आयोजन में जय गुरुदेव संगत छत्तीसगढ़ के महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष (रायगढ़) के श्री हेमशंकर पटेल(मुन्ना) एवं जय गुरुदेव संगत छत्तीसगढ़ के सहप्रचार मंत्री श्री बैरागी राम राठिया जी युवा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिदार जी जिला महिला अध्यक्ष कुमारी पद्मावती सिदार चंदन सिदार जी नंदलाल चौहान ठाकुर राम , घासिया राम एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा यह जन जागृति रैली निकाली गई इस महा रैली में पूज्य बाबा जय गुरुदेव जी महाराज एवं पूज्य पंकज जी महाराज के द्वारा बताए गए विचारों को आम जनमानस के बीच रखकर इस मानव तन को अमोलक बनाने हेतु जो बाबा जय गुरुदेव जी महाराज ने अथक परिश्रम मेहनत कर एक अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान किया और आज भी वह पूरे भारतवर्ष में अपने एक अमिट छाप छोड़कर गए हुए हैं परंतु आज उनके उत्तराधिकारी श्री पंकज महाराज जी द्वारा इस मिशन को आगे लगातार बढ़ाते हुए अनेक प्रांतो के दौरा करके इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।