लैलूंगा के तीन पंचायतों में लाख उत्पादन प्रशिक्षण के नाम पर पांच लाख छिहत्तर हजार का वारा न्यारा
लैलूंगा के तीन पंचायतों में लाख उत्पादन प्रशिक्षण के नाम पर हुआ लाखों रूपये का वारा न्यारा
लैलूंगा/ रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड अंतर्गत 3 ग्राम पंचायत में ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान एनजीओ द्वारा स्व सहायता समूह के महिलाओं को लाख,प्रशिक्षण के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल करने का मामला सामने आया है।अंबिकापुर के इस एनजीओ द्वारा लाख प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत पाकरगांव की दो तीन समूह की महिलाओं को तीन-चार दिन प्रशिक्षण देने के नाम पर चाय नाश्ता करा कर पौधा काटने वाला कैची पकड़ा दिया गया है साथ ही महिलाओं को लाख का बीज लाकर देने की बात कह कर एनजीओ के संचालक टी आर बारिक ने लैलूंगा जनपद से लगभग 5,76 लाख रुपया आहरण भी कर लिया गया है प्रशिक्षण लेने वाले महिलाओं ने बताया कि प्रशिक्षण के नाम पर सप्ताह सप्ताह भर की अंतराल में आकर महिलाओं को इकट्ठा किया जाता था जिसमें मुर्रा मिच्चर का नाश्ता दिया जाता था कुछ महिलाओं को लाख उत्पादन के लिए पेड़ों के पास ले जाकर फोटो सेशन कराया गया इसके बाद 15 दिन के होने वाले प्रशिक्षण को तीन-चार दिनों तक सिर्फ चाय नाश्ता करा कर समाप्त कर दिया गया वहीं प्रशिक्षण के अंतिम दिन समूह की महिलाओं को समोसा खिला कर सरपंच सचिव जनपद सदस्य सभी को बुलाकर फोटो लिया गया वही महिलाओं से संतुष्टि प्रमाण पत्र में दस्तक भी कराया गया और महिलाओं को एक-एक कैंची वितरण कर दी गई यह प्रशिक्षण कांग्रेस शासन के दौरान 2021-22 में कराया गया था जिसमें लैलूंगा जनपद अंतर्गत के ग्राम पंचायत पाकरगांव,बेसकीमुडा, सोनाजोरी में प्रशिक्षण कराया गया है एनजीओ ने 40% राशि 2022 में ही तत्कालीन सीईओ के मिलीभगत से आहरण करा लिया था परंतु इनके काली करतूतों की खबर जब स्थानीय अखबार में छपने लगी तो बाकी भुगतान को रोक दिया गया था जिसे विधानसभा चुनाव से पहले सरपंच सचिव व जनपद सदस्यों से पुनः संतुष्टि प्रमाण पत्र में दस्तक कराकर जनपद सीईओ के समक्ष फाइल पेश करके प्रशिक्षण पूर्ण बताकर सीईओ के मिली भगत से शेष राशि का आहरण कर लिया गया है इतना ही नहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनजीओ के संचालक थाबीरो राम बारिक द्वारा लैलूंगा विकासखंड ही नहीं बल्कि रायगढ़ जिले के तमनार में भी लाख प्रशिक्षण के नाम पर 576000/ एवं,धर्मजयगढ़ वन विभाग के माध्यम से 900000 लाख की राशी अधिकारियों की सह पर प्रशिक्षण के नाम पर शासन को लाखों रुपया का क्षति पहुँचाया गया है जो जांच का विषय है अब देखना यह होगा की कांग्रेस कार्यकाल मे हुए एनजीओ के नाम पर इस तरह से लाखों रुपया का झोलझाल करने वाला एनजीओ के ऊपर किस तरह से करवाई होती है यह तो देखने वाली बात होगी ।
—————————————————————-
मैं पूरे चार संभाग में काम किया हूं जिसमे ए तो ट्रेनिग की बात है जो निर्माण कार्य होते हैं वो तो,दो तीन साल में ढह जाते हैं उसमे क्या होता है कुछ नही।
( टी आर बारिक अध्यक्ष एनजीओ अंबिकापुर )
—————————————————————
ग्राम पंचायत बेसकीमुड़ा में तीन चार दिन प्रशिक्षण हुआ था जिसमें मुझे लास्ट दिन बुलाया गया था और महिलाओं को एक कैंची और एक रस्सी दिया गया है और आगे कुछ जानकारी नहीं है मुझे ।
( अशोक पटेल सचिव ग्राम पंचायत बैसकीमुड़ा )
————————————————————–
कितना दिन प्रशिक्षण हुआ कन्फर्म मालूम नही है मुझे एक दिन बुलाया गया था जिसमे बोला गया प्रशिक्षण हो गया पूरा और संतुष्टि प्रमाण पत्र पर दस्तखत कराया गया
( रोहित पैंकरा सचिव ग्राम पंचायत पाकरगांव )