Latest News
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में युवक की हरकत, तीसरी मंजिल से कूदने का किया प्रयास..
रायगढ़। मेडिकल कॉलेज में एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन गनीमत यह रही कि वह बीच में अटक गया। इसके बावजूद, वह लगातार कूदने का प्रयास करता रहा और मेडिकल कॉलेज के सामने लगे कांच के खिड़की को भी तोड़ डाला। मेडिकल कॉलेज के बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ा और उसे नीचे उतारा। यह घटना वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी द्वारा मेडिकल कॉलेज में समीक्षा बैठक के ठीक बाद हुई।युवक को तीसरी मंजिल पर एडमिट किया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।