Latest News
रामचरित्रमानस पाठ मे शामिल हुई रायगढ़ सांसद राधेश्याम की धर्मपत्नी निंद्रावती राठिया
तमनार तहसील के ग्राम पंचायत नूनदरहा के सूईडीपा में रामचरित्रमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है रामचरित्र मानस पाठ आयोजन मे शामिल होने आज रायगढ़ लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया के धर्मपत्नि धर्म परायण, श्रीमती निंद्रावती राठिया ग्राम नूनदरहा पहुंची जहाँ ग्रामीणों ने सांसद की धर्मपत्नी का श्रीफल देकर फूलमालाओ से स्वागत किये।
श्रीमती राठिया ने भगवान राम के सामने धुप अगरबत्ती से पुष्प अर्पण पूजा करते हुए क्षेत्र के सुख शांति खुशहाली के लिए कामना किये।
श्रीमती निद्रावती राठिया के साथ मे जनपद सदस्य श्रीकांत राठिया श्रीमती कांति राठिया मुकेश राठिया नन्दकिशोर डनसेना भोज गुप्ता सम्मलित होकर प्रभु श्रीराम के पूजा अर्चना किया साथ ही ग्रामवासियो को आयोजन के लिए बधाई देते हुए निमंत्रण के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद प्रेषित किया।