रस्सी से झूलती मिली 20 वर्षीय युवक की लाश , क्षेत्र मे फैली सनसनी
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया से बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है बताये अनुसार ग्राम कया मे 20 वर्षीय युवक खेमसागर राठिया पिता गोपाल राठिया के पडोसी के छज्जे मे झूल रही रस्सी के निचे लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। शव देख कर परिजनों और आसपास मे दहशत का माहौल बन गया है। बताये अनुसार युवक 2 दिनों से घर से लापता था परिजन उसे आसपास गांव मे पता कर रहे थे आज जब मृतक के घर के बगल पडोसी के छज्जे मे रस्सी झूल रही थी उसे देखा तो पास जाकर देखा तो निचे खगेशवर का शव पड़ा हुआ था। शव देख परिजनों के होंस उड़ गए। शव मिलने कि सुचना परिजनों ने घरघोड़ा थाना मे दर्ज करा दी है परिजनों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।
खेमसागर कि मौत होने का मुख्य कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।
ग्रामीणों के बताये अनुसार लड़का अत्यधिक शराब के सेवन करता था जिसकी वजह से मानसिक संतुलन सही नहीं था। उक्त कारणों से मौत होने कि आशंका जताई जा रही है।