Latest News
यहाँ हुई ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति, पत्नी, और मासूम बच्चे की हत्या, पुलिस मौके पर मौजूद
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अन्तर्गत उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरीचोली में निवासरत परिवार में पति पत्नी और बच्चे की बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात हत्या हो गई। आज सुबह गांव वालों को घटना का पता चला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। उरगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच कर रही है. हत्या किन कारणों से की गई है यह तो अभी पता नहीं चला है।
घटनास्थल पर उरगा पुलिस की टीम पहुंच जांच कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच चुकी है। हर पहलू पर इस हत्याकांड की जांच तेजी से शुरू कर दी गई है।