यहाँ ट्रक भी हो जाते हैं चोरी – बिना बैटरी, चाबी, डीजल के ही 12 चक्का ट्रक और हाइवा सड़क किनारे से ले उड़े चोर!!
जंगल की खाक छानते रही पुलिस
रायगढ़ जिले में पहले भी हो चुकी है ऐसे बड़े वाहन की चोरी
अमरदीप चौहान/अमरखबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटंगडीही के पास खड़ी 12 चक्का ट्रक व 12 चक्का डम्फर चोरी होने कि रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी अनुसार विशाल लाजिस्टिक कोरबा के सुपरवाइजर ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/09/2024 को विश्वर्मा पुजा हेतु कटंगडीह रोड किनारे हमारे स्टाफ के पिता की खाली पडी जमीन में खडा किया गया था पुजा कार्य संपन्न होने के बाद भी कुछ हाईवा 12 चक्का ट्रक दिनांक 28/09/2024 तक कटंगडीह रोड किनारे खडा किये थे जिसमें हाईवा क्रमांक CG 04 NV 1054 12 चक्का ट्रक एवं CG 15 DX 5735 हाईवा 12 चक्का ट्रक भी बिना बैटरी, बिना चाबी एवं टंकी में नाम मात्र डीजल के खडी किया गया था। तथा सुरक्षा हेतु राकेश तिर्की निवासी सरगुजा जिला को लगाया गया था जो दिनांक 28/09/2024 को रात्रि लगभग 11/00 बजे कटंगडीह आंफिस में सोने आ गया था जो दिनांक 29/09/2024 के दरमियानी रात कोई अज्ञात चोरो द्वारा हमारी कम्पनी के हाईवा क्रमांक CG 04 NV 1054 12 चक्का ट्रक एवं CG 15 DX 5735 हाईवा 12 चक्का ट्रको को कोई अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया। 29 सितम्बर 24 को प्रात: 08- 09 बजे बताने से जानकारी होने के बाद मैं अपनी कम्पनी के मालिक सौरभ जायसवाल को बताया था। इसके बाद आसपास जंगलो में खोजने बोलने पर काफी प्रयास कर मैं अपने कम्पनी के स्टाफ के साथ खोजबीन किया हूं, नहीं मिलने पर घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है प्रार्थी के मौखिक रिपोर्ट पर घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों कि पता तलाश में जुट गए है।