महापल्ली में इंडस सिनर्जी प्लांट के पास खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश , पुलिस मौके पर रवाना
रायगढ़ । इंडस सिनर्जी प्लांट महापल्ली के पास कानामुड़ा उपेंद्र गुप्ता के खेत में एक व्यक्ति की लाश देखे जाने पर गांव में सनसनी फ़ैल गई। आज सुबह 9 बजे रेगिहा किसान त्रिनाथ राठिया जब खेत देखने गया तो अपने खेत में साइकिल के ऊपर खेत में औंधे मुंह गिरा हुआ व्यक्ति देखा और सीधे गांव आकर अपने खेत मालिक को सूचित किया।वही खेत मालिक ने सरपंच अनंत राम चौहान और जनपद सदस्य अशोक कुमार निषाद को जानकारी दी। सरपंच अनंत राम ने चौकीदार नेहरू चौहान और पंच ब्रजेश कुमार गुप्ता को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे । जहां खेत मेड़ के नीचे साइकिल के ऊपर औंधे मुंह गिरे लाश पड़ा देखा। घटना स्थल से ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर को मोबाइल पर सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने चौकीदार नेहरू चौहान को घटना स्थल पर ही रहने की हिदायत देते हुए तत्काल पुलिस टीम भेजने के निर्देश दिए । घटना स्थल पर गए अनंत राम चौहान ने बताया कि इस की सूचना थाने में दी गई है। सिर पर हेलमेट पहने हुए सायकल में थैला भी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की यह इंडस सिनर्जी में काम करने वाला कोई कर्मचारी अथवा मजदूर हो सकता है। पुलिस पंचनामा ,और जांच के बाद ही शव की शिनाख्ती हो सकेगी । थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है।