महाजैनको के पर्यावरण स्वीकृति के खिलाफ प्रभावित गांवों में बैठक शुरू
रायगढ़। ग्राम पंचायत कोसमपाली सरसमाल में आज जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली कि पर्यावरण मंत्रालय द्वारा महाजैनको कोयला खदान कों स्वीकृति प्रदान कर दी गई जबकि प्रभावित क्षेत्र पांचवीं अनुसूची क्षेत्र घोषित है जहां बिना ग्राम सभा के अनुमति के कुछ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पर्यावरण मंत्रालय के इस निर्णय के खिलाफ प्रभावित ग्रामों में आक्रोश की चिंगारी फूटने लगी है।
इस कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पहले ही कोयला खदान का विरोध में ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया था इसके बाद भी पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके विरोध में ग्राम स्तर पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बैठक की जा रही है इसी को लेकर कोसमपाली सरसमाल में बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मत से जमीन न देने का निर्णय किया गया जिसमें सरपंच पंच कोसमपाली सरसमाल शिवपाल भगत, कन्हाई पटेल जनपद पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए।