Latest News
मतदान केन्द्र पुंजीपथरा एवम् समारूमा में नुक्कड़ सभा
रायगढ़ लोकसभा के विधानसभा लैलूंगा, भाजपा मंडल रोडोपाली स्थित शक्ति केन्द्र सामरूमा में महतारी वंदन लाभार्थी एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम किया गया। जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के योजनाओं को आम जनता के समक्ष बताया गया और लोकसभाप्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया गंगा सोनी, द्वारिका सिंह ठाकुर, संतोष यादव, गुलामान चौहान,प्रेमदास,हरसाय पैंकरा,सावित्री धोबा,सुमन चौहान,विंदेश्वरी भगत सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।