भीषण गर्मी तपते खंभे पिघलती बिजली के तार और भरी दोपहरी काम करते बिजली कर्मचारियों के जज्बे को सलाम
घरघोड़ा अनुविभाग स्थित तमनार ब्लॉक के विद्युत कर्मचारियों के जज्बे को सलाम, हम सलाम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक तो नौतपा का दिन भीषण गर्मी तपते हुए खंबे और पिघलती हुई बिजली के तार जिसमें पूरी दोपहर काम करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी जो थोड़ी सी लाइट गोल होने से डरते हुए लोगों के निरंतर फोन आने की कब आयेगी लाइट, कबकी गई है, कुछ काम नहीं करते हो और मुफ्त की तनख्वाह ले रहे हो ये सब सुनते हुए भी ना निराश होते हैं। बल्कि इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में उत्साह से काम करते हुए देश का एक ऐसा मामला है जो जानने के दर्द को जानता है और जो चाहता है कि जल्दी से जल्दी अवरोध को ठीक करे ताकि जनसामान्य को जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिल सके।
ऐसे बिजली वीरो के जजबो को सलाम
जहाँ इस भरी दोपहरी में लोगों का घर से बाहर निकलता दुभर हो गया है, सब अपने घरों में कूलर, एसी में आराम फरमा रहे हैं। ऐसे में बिजली कर्मचारी जो अल्प वेतन पाने वाले हैं, ये संविदा कर्मचारी होते हुए भी बिना सुविधा के बिजली व्यवस्था को चलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के जज्बों को हम सलाम करते हैं।