बेटियाँ देंगी मनचलों को मात.. सिख रही है मार्शल आर्ट
1 मई से 30 मई तक निःशुल्क 30 दिवसीय कराटे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देलारी गेरवानी में आयोजन किया गया 30 मई को शिविर समापन एवं प्रमाण पत्र, पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि राज्य कराटे संघ के संयोजक शिहान वरुण पाण्डेय, अध्यक्षता सरपंच देलारी श्रीमती गायत्री पटेल, विशिष्ट अतिथि पिलादाऊ सिदार, पंच श्रीमती सत्यभामा सिदार, महिला मंडल के श्रीमती ललिता राठिया, नविन गुप्ता, नन्दकुमार राठिया सहित प्रबुद्धजनों के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, प्रशिक्षण शिविर में लगभग 100 बालक, बालिकाओं ने हिस्सा लिया, विशेष रूप से सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ रायपुर के सचिव सेंसेई रूखमणी रानू, मुख्य संयोजक एवं कोच विनीता कसेर,कोरिया से कुमार गौरव, आकाश कुमार, देवेंद्र कुर्रे, जांजगीर से मधु विश्वकर्मा,का योगदान सराहनीय रहा, मुख्यातिथि ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों को कराटे मार्शल आर्ट सीखना बहुत जरूरी है ताकि समय बेसमय उनके साथ होने वाली किसी भी तरह के आक्रमण से वे खुद की बचाव कर सके 30 दिनों तक सीखी हुई बेटियाँ अब मनचलो को मात दे सकती है क्योंकि मार्शल आर्ट के ट्रेनिंग से आत्मबल का विकास बहुत तेजी से होता है कोच विनीता कसेर के द्वारा उन्हें आकस्मिक आक्रमण से बचने के लिए मौजूदा समय में क्लिप, पेन, दुपट्टा, कॉपी को हथियार बनाकर कैसे अपनी रक्षा करना है उसके तरीके बताए गए हैं, मार्शल आर्ट एक कला होने के साथ साथ बहुत अच्छा खेल भी है जिसे स्कूल गेम, यूनिवर्सिटी, खेल विभाग, ओलम्पिक आदि में मान्यता है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आने वाली समय में राज्य एवं राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय चेम्पियनशिप में भाग लेकर जिले का नाम भी रोशन करेगे, मंच को सरपंच श्रीमती गायत्री पटेल, रूखमणी रानू मैडम ने भी सम्बोधित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किए और हर संभव सहयोग किये जाने की बात कही, इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सीखे गए, पंच, किक, ब्लॉक, बेसिक, काता, फाईट का जोरदार प्रदर्शन किया गया जिनकी उपस्थित नागरिकों ने खूब सराहना किए, कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, कोच एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, तथा सामुहिक भोज का आयोजन हुआ अंत में संयोजक कोच सुश्री विनीता कसेर ने आभार प्रकट किए ।