बिजली ठप्प होने नाराज लोगों ने बवाल काटा, बिजली ऑफिस का किया घेराव
रायगढ़। शनिवार की शाम से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से आक्रोशित लोगों ने गोपी टॉकीज मार्ग पर स्थित सीएसपीडीसीएल के कार्यालय में जमकर बवाल मचाते हुए चक्का जाम कर दिया था। बिजली विभाग के विरोध में शहर के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि लोग अपनी शिकायत लेकर विद्युत विभाग के दफ्तर पंहुचे तो वहां उनकी शिकायत सुनने वाला भी कोई नहीं था जिसे देख शहरवासियों में आक्रोश बढ़ गया और वे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिये थे।
काफी हंगामे के बाद सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईश दी और जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के लिए आश्वस्त किया जब कहीं जा कर माहौल शांत हो सका। पिछले 25 घंटों से बिजली गुल रहने से शहरवासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला। वहीं लोगों का यह गुस्सा उस वक्त और भड़क गया, जब अपनी शिकायत लेकर गोपी टॉकीज मार्ग पर स्थित सीएसपीडीसीएल के कार्यालय लोग पहुंचे तो वहां शिकायत लिखने वाला कोई नहीं था और दफ्तर में ताला जड़ा हुआ था।
इससे नाराज लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया। वहीं लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीएम प्रवीण तिवारी, तहसीलदार लोमेश मिरी व कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं एसडीएम, तहसीलदार व सीएसपी ने चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाईश दी लेकिन वे बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत करते हुए उनसे बात करने की जिद पर अड़े रहे।
आखिकार सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया जिन पर शहरवासियों ने अपनी भड़ास निकाली। वहीं अधिकारियों ने उनसे चर्चा करते हुए जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के लिए आश्वस्त किया तब कहीं जाकर लोगों को गुस्सा शांत हो सका और चक्काजाम समाप्त हुआ।