बरौद माइंस के तर्ज पर छाल खुली खदान में भी खुलेआम कोयले कि चोरी , कोयले से भरी 2 गाडी पकड़ाई
छाल। एसईसीएल की छाल खुली खदान में बिना नम्बर बिना रिकॉर्ड एंट्री की दो कोयला लोड गाड़ियों को पकड़ा गया है, सुबह से पकड़ी गयी कोयला चोरी की इस बड़ी घटना की एसईसीएल प्रबंधन ने 5 घण्टे बीत जाने के बाद भी छाल पुलीस को सूचना तक नही दी गयी है अभी तक जांच के नाम पर लीपापोती का खेला चल रहा है,जिसमे कोयला लोड गाड़ी मालिक एवं एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों के अलावा दलाल नुमा लोगो के द्वारा सेटिंग की योजना बना कर काम किया जा रहा है!
जानकारी अनुसार उक्त कांटाघर मे बैठे ऑपरेटर क़ी सजगता से पकड़ाया ट्रेलर वाहन, पुरे मामले में त्रिपुला रायफल के जवानो क़ी भूमिका एवं एसईसीएल अधिकारियो के चुप्पी पर उठे सवाल..
खरसिया के अली ट्रांसपोर्ट के लोडर से कोयला लोड होने एवं अली ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी को पुलिस कस्टडी मे बैठाये जाने क़ी जानकारी मिल रही है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फर्जी फास्टेग के सहारे खदान मे घुसाई गईं थी ट्रेलर गाडी, मामले क़ी लीपा पोती एवं रफदफा करने बनाया जा रहा दबाव, मिडिया से छुपाई जा रही जानकारी, सब एरिया मैनेजर क़ी भूमिका को लेकर उठे सवाल, आखिर क्यों दिया जाता है ऐसे ट्रांसपोर्टरो को संरक्षण⁉️