फेसबुक फ्रेंड ने बदनाम करने की धमकी देकर की रुपयों की मांग, आठ महिने बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। लैलूंगा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बदनाम करने और परिवारवालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले आरोपित युवक हर्षित यादव निवासी पत्थलगांव (जशपुर) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है ।
यह है मामला:- विगत 01 अगस्त 2023 में लड़की के पिता ने थाना लैलूंगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की का पत्थलगांव के हर्षित यादव से फेसबुक में परिचय हुआ। हर्षित यादव आये दिन लडकी पर भद्दे और अश्लील कमेंट्स कर परेशान करने लगा था जिसकी जानकारी लड़की ने अपने माता-पिता को दी । लड़की के पिता ने हर्षित को कॉल कर समझाया किन्तु हर्षित नहीं माना और उसके बाद लड़की को और ज्यादा परेशान करने लगा।
हर्षित ने कॉल कर लड़की की शादी दूसरे के साथ नहीं होने दूंगा कह कर धमकी दी और बदनामी से निजात पाने के लिये घरवालों से रूपयों की मांग करने लगा । लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर थाना लैलूंगा में आरोपित हर्षित यादव के विरूद्ध अप.क्र. 226/2023 धारा 506, 509, 384, 386 आईपीसी तथा 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरी ओर आरोपित को अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा क्राइम मीटिंग पर फरार आरोपी की शीघ्र पतासाजी, गिरफ्तारी के निर्देश एसडीओपी धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी लैलूंगा को दिया गया था। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी को उसके गांव के पास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
हर्षित यादव उर्फ हेंमत यादव पिता निधि यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम महुआटिकरा पत्थलगांव, जिला जशपुर से पूछताछ कर महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती कर उसकी विधिवत गिरफ्तारी कर रिमांड पर भेजा गया है।