प्रांतीय सोढ़ी महाधिवेशन प्रथम दिवस सम्पन्न
रायगढ — प्रांतीय सोढ़ी महाधिवेशन छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम तमनार मंगलम भवन मे सम्पन्न होने जा रहा है इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस में सर्वप्रथम इष्ट देव अर्धनरेश्वर की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम में पंजीयन किया गया जिसमें प्रथम दिवस में 400 से अधिक सामाजिक लोग उपस्थित हुए थे कार्यक्रम के मंच पर प्रदेश जिला व ब्लाक के पदाधिकारीयो का स्वागत करने के पश्चात उद्बोधन किया गया
जिसमें सर्व प्रथम पूर्व जिलाध्यक्ष चिंतामणि बेहरा द्वारा समाज का उद्भभव काल के सम्बंध में विस्तृत बाते रखी गई ततपश्चात प्रदेश संरक्षक सतीश बेहरा द्वारा समाज के विकास काल के सम्बंध में विस्तृत बातों को समाज समक्ष रख गया उद्बोधन की अगली कड़ी में प्रदेश संरक्षक ठंडा राम बेहरा के द्वरा समाज के सामने समाजिक नियमावली का पठन किया गया इनके बाद द्वितीय सत्र में भोजनावकाश पश्चात मनबोध बेहरा द्वारा समाज की आकार प्रकार एवम विस्तार पर बृहद रूप से बातों को रखा गया कार्यक्रम के बीच बीच मे बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य भी किया गया सोढ़ी समाज के इस महा अधिवेशन में सीमावर्ती राज्यो से भी स्वजातीय लोगो की उपस्थिति रही महाधिवेशन में मुख्य रूप से जो निर्णय लिया गया वह ये है कि हमारे समाज मे विवाह के पूर्व किये जा रहे फोटोग्राफी प्री वेफिंग शूट को बंद करने एवम विवाह में बरातो की संख्या सौ से ज्यादा न हो सगाई का कार्यक्रम विवाह के समय ही हो बेटी भी बेटे के समान विवाह पूर्व घर देखने जा सकती है एवम मृत्यु भोज पर अल्प ब्यय हो आदि कई विषयों पर निर्णय लिया गया।