प्रदेश अब यूपीआई और QR कोड जैसे डिजिटल पैमेंट के जरिए भी होगी, शराब बिक्री…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब शराब खरीदने के लिए चिल्हर का झंझट नहीं रहेगा,आबकारी विभाग शराब की बिक्री यूपीआई के जरिए आनलाइन करने जा रहा है, सबकुछ सामान्य रहा तो जून के दूसरे सप्ताह से शराब कैशलेस खरीदी जा सकेगा,पिछली सरकार के समय हुए तीन हजार करोड़ के शराब घोटाले के पीछे नगद खरीदी ही रही है, इसके चलते एक बड़ा सिंडीकेट बना जिसने ओवर रेट पर शराब बेचकर करोड़ों के वारे ने सारे किए, आज इस सिंडीकेट कई किंगपिन जेल में है, इस सिंडीकेट से छत्तीसगढ़ की छवि पर भी दाग लगा,और आबकारी विभाग को राजस्व कि भी हानि उठानी पड़ी।
रोजाना प्रदेश में करीब 35 करोड़ की बिक्री
मिली जानकारी के अनुसार विभाग व और कारोबार करने वाले मार्केटिंग कंपनी (सीजीएमएससीएल) ने इससे उबरने अब शराब की खरीदी बिक्री को आनलाइन करने की तैयारी पूरी कर ली है, रोजाना प्रदेश में करीब 35 करोड़ की देशी विदेशी शराब पी जाती है। जो नगद में बेची जाती है, अब यह सब कुछ एसबीआई के जरिए यूपीआई से होगा, शराब निगम ने अपनी सभी छह सौ से अधिक दुकानों का अलग अलग यूपीआई अकाउंट बैंक में खोल दिया है, इसके क्यू आर कोड के जरिए शौकीन शराब लेकर पेमेंट आनलाइन कर सकेंगे, फिलहाल यह सिस्टम प्रीमियम दुकानों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है,उसके बाद सभी देशी, अंग्रेज़ी शराब दुकानों में भी शुरू किया जाएगा।