Latest News
पेड़ मे गमछे से लटकती मिली युवक कि लाश , क्षेत्र मे फैली सनसनी…. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कया मे युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जानकारी अनुसार कल 18 जुलाई 24 कि रात मे कया ग्राम का अनमोल नाम का युवक रात्रि घर से घूमने के लिए निकला था रात भर युवक घर वापस नहीं आया था। ग्रामीणों परिजनो ने आसपास ढूंढा नहीं मिला। जंगल तरफ गए ग्रामीण ने महुवा पेड़ मे गमछे से झूलती लाश देख कर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ग्रामीण ने घटना कि सुचना परिजनों को दी। घटना कि सुचना परिजनों ने घरघोड़ा थाना मे दे दी है, पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।बताये अनुसार मृतक युवक का नाम अनमोल बेग निवासी कया उम्र लगभग 20/21 वर्ष बताया जा रहा है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बतया जा है।