पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन
सुकमा जिले के चार पत्रकारों पर दर्ज प्रकरण की करेंगे जांच….
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पत्रकार बंधुओं को फर्जी प्रकरण में फंसाये जाने की जांच करने के लिए समिति का गठन किया है।
दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले के कोन्टा में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अंतर्राज्यीय रेत माफियों की कारगुजारी उजागर करने वाले चार पत्रकार बंधुओं के वाहनों पर जबरन गांजा रखकर फर्जी प्रकरण बनाये जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
इनमें :-1 मोहन मरकाम (पूर्व अध्यक्ष-प्रदेश कांग्रेस कमेटी)समन्वयक
2 कवासी लखमा(उप विधायक कोंडारा),सदस्य
3 विकम मंडावी(विधायक-बीजापुर),सदस्य
4 रेखचंद जैन(पूर्व विधायक जगदलपुर),सदस्य
5 हरीश कवासी(अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा),सदस्य
6 महेश्वरी बघेल(अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,सुकमा),सदस्य
जांच समिति के सदस्य अविलंब प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित पत्रकार साथियों सहित स्थानीय लोगों से भेंट/चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन करेंगे।