Latest News

पीएमजीएसवाय की सड़क पर जेपीएल के वाहन, ग्रामवासियों ने की लिखित शिकायत, रोड कई जगह से उखड़ी

रायगढ़ । तमनार से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि जेपीएल की गाडिय़ां पीएमजीएसवाय की सडक़ पर दौड़ रही हैं, जबकि रोड की क्षमता 12 टन भारवहन की है। इस वजह से सडक़ उखडऩे लगी है। ग्रामीणों का कहना कि जेपीएल ने पहले तो कसडोल और तमनार की जमीन को गलत तरीके से अर्जित कर लिया। इसके बाद सोलर पावर प्लांट बनाने का काम शुरू किया गया है।


इसका सामान कुधरीपारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना सडक़ से तमनार कॉलेज होते हुए केलो नदी रपटा पुलिया होकर गोहड़ीडिपा के पास नहरीखान जाने के धरसा रोड पर ले जाया जा रहा है। भारी वाहनों का वजन 40-50 टन है, जबकि रोड की क्षमता 12 टन ही है। इस रोड पर 12 टन से ज्यादा वजन लेकर चलने की अनुमति नहीं है, लेकिन जेपीएल की गाडिय़ां प्रतिबंधित सडक़ से गुजर रही हैं। पिछले 15 दिनों से भारी वाहन इस रोड पर चल रहे हैं। इससे रोड कई जगहों से उखड़ गई है और फटने लगी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि पीएमजीएसवाय की सडक़ पर इस तरह भारी वाहन चलाने से रोका जाए।

पहले ही सडके खस्ताहाल
तमनार क्षेत्र में पहले ही सडक़ों का बहुत बुरा हाल हो चुका है। भारी वाहनों के कारण सडक़ टिकती ही नहीं है। जेपीएल समेत तमाम उद्योग सडक़ निर्माण के प्रति भी संवेदनशील नहीं हैं। तमनार के इर्द-गिर्द कई सडक़ें बर्बाद हो चुकी हैं। अब यह रोड भी उसी तरह बर्बाद हो रही है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button