पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ ब्लॉक ईकाई तमनार का कार्यकारी गठन प्रक्रिया सम्पन्न… अशोक सारथी बनाये गये ब्लॉक अध्यक्ष…

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़: जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत रेस्ट हाउस तमनार में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी के निर्देश अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक इकाई कार्यकारी पदाधिकारीयों का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से अशोक सारथी ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रोशन डनसेना, हरिराम गुप्ता सचिव व अक्षय नायक को कोषाध्यक्ष चुना गया।

नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सारथी
ने अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य तमनार ब्लॉक के सभी पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना होगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।
ब्लॉक सचिव के रूप में चुने गए हरिराम गुप्ता ने इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने और पत्रकारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं और उनकी आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। वहीं, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अक्षय नायक ने संगठन के आर्थिक प्रबंधन को पारदर्शी और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।
इस गठन के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों, जैसे कार्यस्थल पर सुरक्षा, उचित पारिश्रमिक और प्रेस की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
यह कार्यक्रम पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एवं प्रदेश के पदाधिकारी केे निर्देश एवं आदेशानुसार एवं पत्रकार महासंघ जिला रायगढ़ के जिलाध्यक्ष योगेश मालाकार के उपस्थिति में 14 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:00 बजे रेस्ट हाउस तमनार में आहुत की गई।